अप्लिकेशन सपोर्टेड बाइ ब्लॉ क्ड अमाउंट(आसबा)
आईपीओ हेतु ऑनलाइन अभिदान
 बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने ट्रांजेक्शन अधिकार वाले इंटरनेट बैंकिंग के उपयोगकर्ता ग्राहकों की सुविधा के लिए एक और ग्राहकोन्मुखी नवीन सेवा शुरू की है – एएसबीए(आसबा).  इस सुविधा के तहत कोई भी इंटरनेट बैंकिंग उपयोगकर्ता किसी भी कंपनी के आइपीओ/एफपीओ/राइट इश्यू की खरीद हेतु आवदेन कर सकता है. यह सुविधा यूजर फ्रेंडली,  सुरक्षित, सरल है तथा 24X7 उपलब्ध है.
 ग्राहकों के लिए लाभः    
   1. ब्रोकर से कोरे आवेदन पत्र प्राप्त कर पुनः उन्हें प्रस्तुत करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
   2. अपने बचत खाता में उपलब्ध राशि पर ब्याज अर्जित करें.
   3. यह सुविधा 24X7 तथा इश्यू बंद होने वाले दिन, दोपहर 3.00 बजे तक उपलब्ध है.
   4. यह सुविधा उपयोगकर्ता के लिए निःशुल्क उपलब्ध है.
   5. इसका प्रयोग आसान है और इससे समय और श्रम की बचत होती है.
   6. अग्रिम भुगतान कर आइपीओ हेतु आवेदन संबंधी जटिल प्रक्रिया तथा शेयर आबंटित न होने की स्थिति में धन-वापसी की प्रतीक्षा नहीं करनी होती है.
 पूर्व-आवश्यकता :    इंटरनेट के माध्यम से आसबा सुविधा का प्रयोग करने के लिए उपयोगकर्ता को निम्नलिखित आवश्यतकताएं पूरी करनी होगी
   1. उसके पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा की किसी भी शाखा में सीबीएस खाता होना चाहिए.
   2. उसे ट्रांजेक्शन अधिकार वाला बड़ौदा कनेक्ट उपयोगकर्ता होना चाहिए.
   3. किसी भी डिपॉजिटरी प्रतिभागी संस्थान के साथ डिमेट अकाउंट होना चाहिए.
 आसबा में उपलब्ध लिंकः
   1. निवेशक अनुरक्षण
   2. आइपीओ अभिदान हेतु आवेदन करें
   3. बिड आइपीओ को संशोधित करें
   4. बिड आइपीओ संबंधी आवेदन को वापस लें
   5. अभिदत्त आइपीओ का अवलोकन करें.
 1. निवेशक अनुरक्षण विकल्प
- उपयोगकर्ता को एक बार एनएसडीएल/सीडीएसएल के लिए निवेशक संबंधी विवरण पंजीकृत कराना होगा जैसे – निवेशक का नाम, डिपॉजिटरी का प्रकार, डीपी आईडी, क्लायंट आईडी, पैन नंबर, (यह एक बारगी पंजीयन है और भविष्य के सभी आइपीओ हेतु आवेदन के समय ये विवरण प्रदर्शित होंगे.) एक खाता अधिकतम 5 निवेशकों/आवेदनों के लिए ब्लॉक किया जा सकता है.
 2. आइपीओ के अभिदान हेतु आवेदन करें:
- उपलब्ध लिंक के माध्यम से आइपीओ के लिए आवेदन करें.
- उपयोगकर्ता आइपीओ हाइपरलिंक पर क्लिक करे तथा निवेशक का नाम, खाता नंबर तथा ड्रॉपडाउन से निवेश श्रेणी चयन करे.
- चयनित आइपीओ का विवरण प्रदर्शित होता है.
- उपयोगकर्ता बिड की संख्या, प्रति शेयर मूल्य प्रविष्ट करे. उपयोगकर्ता 3 बिड उपलब्ध करा सकता है उसके बाद तथा Calculate Bid amount पर क्लिक करें. तीनों बिडों के लिए उच्चतम बिड राशि प्रदर्शित होगी और तदनुसार चयनित खाता में ग्रहणाधिकार अंकित हो जाएगा. उपयोगकर्ता यह सुनिश्चित करे कि बिड मार्केटबल लॉट में है तथा बिड की राशि न्यूनतम और अधिकतम बिड राशि के अंदर है.
- निवेशक के पंजीयन के अनुसार विवरण प्रदर्शित होगा. Submit बटन पर क्लिक करें.
- रु. 2,00,000 से अधिक के लिए व्यक्ति श्रेणी के सभी आईपीओ अभिदान के मामले में IND- HNI संदेश प्रदर्शित होगा.
रु. 2,00,000 अथवा उससे कम के लिए व्यक्तिगत श्रेणी के अभिदान के मामले में IND-Retail संदेश प्रदर्शित होगा.
- पावती-रसीद प्रदर्शित होती है और इसका प्रिंट निकाला जा सकता है.
 3. बिड में परिवर्तन करें:
- यदि उपयोगकर्ता आईपीओ में परिवर्तन करना चाहे तो उसे इस लिंक के माध्यम से किया जा सकता है. बिड में परिवर्तन की अनुमति केवल ओपन आईपीओ में ही दी जा सकती है.
बिड में परिवर्तन की अनुमति केवल ओपन आईपीओ में ही दी जा सकती है.
बिड बंद हो जाने के बाद उपयोगकर्ता इसमें परिवर्तन नहीं कर सकता है.
- उपयोगकर्ता संबंधित श्रेणी के अंतर्गत ही संख्या एवं मूल्य में परिवर्तन कर सकता है. बिड राशि की पुनः गणना की जाती है तथा तदनुसार परिवर्तित बिड राशि के लिए चयनित खाते में ग्रहणाधिकार अंकित कर दिया जाता है.
 4. बिड आइपीओ के आवेदन को वापस लेना :
- यदि उपयोगकर्ता बिड वापस लेना चाहे तो यह विकल्प तभी उपलब्ध होगा जब उस बिड की अवधि समाप्त न हुई हो. बिड की अवधि समाप्त होने के बाद उपयोगकर्ता उसे वापस नहीं ले सकता है.
- लिंक पर क्लिक करने से विवरण प्रदर्शित होते हैं तथा उपयोगकर्ता को बिड वापस लेने हेतु प्रमाणित करना पड़ता है. तदनुसार, ग्रहणाधिकार रद्द हो जाता है.
 5. अभिदत्त आइपीओ का अवलोकन करें:
- उपयोगकर्ता इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अभिदत्त सभी आइपीओ को किसी भी समय किसी भी समयावधि के लिए देख सकता है.
   -  सभी सफल आवदेन प्रस्तुति पर निर्धारित खाते में आइपीओ के आबंटन/अनाबंटन तक ग्रहणाधिकार अंकित हो जाता है.
   -  आबंटित आइपीओ के लिए राशि नामे की जाती है तथा संबंधित कंपनी को प्रेषित कर दी जाती है.
   -  अनाबंटन की स्थिति में ग्रहणाधिकार समाप्त हो जाएगा.
ब्लॉक की गई राशि के लिए ग्रहणाधिकार की नोटिंग खाते के मेन्यू पर क्लिक कर देखी जा सकती है तथा ग्रहणाधिकार की जानकारी संबंधित खाते के सापेक्ष साइड मेन्यू पर क्लिक कर प्राप्त की जा सकती है.
किसी भी स्पष्टीकरण के लिए, कृपया निम्नलिखित से संपर्क करें
     बैंक ऑफ़ बड़ौदा,
     आसबा विभाग,
     मुंबई मुख्य कार्यालय,
     मुंबई समाचार मार्ग,
     फोर्ट,
     मुंबई.
     टेलिफोन नं. - 022-40468314, 40468316
|