अस्वीकरण
बैंक ऑफ़ बड़ौदा (बॉब) ने इस आशय के पूरे प्रयास किए हैं कि इस वेबसाइट में कोई गलती, चूक, अशुद्धता, टाइपिंग संबंधी अथवा अन्य भूल न रहे तथापि बॉब वेबसाइट की सामग्री में यदि कोई त्रुटि रह गई है तो इसके लिए बॉब की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.
बॉब इस वेबसाइट की सभी गलतियों, त्रुटियों इत्यादि से मुक्त होने की वारंटी नहीं लेता और न ही इसका दावा करता है.
अन्य इंटरनेट वेबसाइट के लिए हाइपर लिंक, यदि कोई हो, उपयोगकर्ता के अपने जोखिम पर होंगे. इस साइट की सामग्री किसी भी रूप में
बॉब द्वारा सत्यापित अथवा पुष्टिकृत नहीं है.
बॉब ऐसी कोई वारंटी नहीं देता अथवा दावा नहीं करता है कि इस वेबसाइट की सामग्री त्रुटि रहित अथवा सही है.
बॉब ने इस वेबसाइट को वायरस, वर्म अथवा अन्य हानिप्रद तत्वों से बचाने के सभी उपाय किए हैं. तथापि
बॉब इस आशय की गारंटी अथवा वारंटी नहीं देता है कि यह वेबसाइट अथवा इस वेबसाइट से डाउनलोड की जानेवाली सामग्री ऐसी हानिप्रद सामग्रियों से मुक्त है. ऐसी हानिप्रद सामग्री (यदि वेबसाइट पर उपलब्ध है) से होनेवाली किसी भी हानि अथवा क्षति के लिए
बॉब जिम्मेदार नहीं होगा.
बॉब ने ग्राहक सूचना को संरक्षित करने के संबंध में सारे कदम उठाए हैं; तथापि
बॉब किसी भी तरह इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा और यह वेबसाइट पर अनधिकृत प्रवेश द्वारा या अन्यथा किसी सूचना के प्रकट होने के कारण होने वाली किसी देयता से अपने आपको अलग करता है.
ग्राहक द्वारा वैध एवं कानूनी लेन-देन के लिए
बॉब ई-चैनल सुविधा का उपयोग किया जाएगा तथा तद्समय लागू किसी भी कानूनी प्रावधान के उल्लंघन; प्रयासित मनी लांड्रिंग और अन्यथा, दोनों के लिए केवल ग्राहक को जिम्मेदार ठहराया जाएगा.
बॉब एवं ग्राहक द्वारा सहमति प्राप्त है कि ग्राहक द्वारा किए गए सभी लेनदेन वैध लेनदेन हैं और यह विवाद का विषय नहीं होगा. यदि ग्राहक को इंटरनेट और/अथवा कंप्यूटर परिचालन अच्छी तरह नहीं पता है और उसने अपने प्रतिनिधि द्वारा लेनदेन को पूरा करवाया है तो भी आधारभूत स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं होगा और यह माना जाएगा कि ऐसे सभी लेनदेन ग्राहक द्वारा ही किए गए हैं.
बॉब किसी भी स्थिति में किसी उपयोगकर्ता के प्रति निम्नलिखित कारणों से होनेवाली किसी भी हानि, दावा, देयता अथवा क्षति और/अथवा किसी विशेष, सीधे, आकस्मिक, दंडात्मक, निवारक अथवा परिणामी क्षतिपूर्ति के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
:-
- वेबसाइट अथवा इसकी सामग्री के उपयोग अथवा उपयोग करने में अक्षमता
- निष्पादन असफलता, त्रुटि, चूक, व्यवधान, कमी; परिचालन, ट्रान्समिशन
में विलंब अथवा सिस्टम फेल्योर
- कंप्यूटर वायरस अथवा हानिप्रद सामग्री
- अन्य किसी कारण; भले ही बॉब को ऐसे दावे, हानि, देयता अथवा क्षति की सूचना दी गई थी.
वेबसाइट पर प्रदर्शित सामग्री का इस्तेमाल उपयोगकर्ता के निजी उपयोग के लिए किया जाएगा न कि किसी प्रकार के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए. उपयोगकर्ता द्वारा
बॉब की लिखित अनुमति के बिना किसी भी स्थिति में वेबसाइट की सामग्री का वितरण, संशोधन, ट्रान्समिशन, प्रतियां नहीं कराई जाएंगी अथवा व्यावसायिक उद्देश्य से इसका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा
.
बॉब
वेबसाइट की सामग्री अथवा सामग्री के किसी अंश को किसी भी समय सही करने, संशोधन करने अथवा परिवर्तन करने का सर्वाधिकार अपने पास सुरक्षित रखता है.
वेबसाइट को एक्सेस तथा ब्राउज करने का आशय यह माना जाएगा कि उपयोगकर्ता ने इस वेबसाइट की नियम एवं शर्तों तथा अस्वीकरण को देख लिया है एवं इनका पालन करने के लिए सहमत है.
**********