गोपनीयता नीति

ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग सेवा बैंक ऑफ़ बड़ौदा (बॉब) की वेबसाइट www.bobibanking.com पर उपलब्ध कराई जा रही है. बॉब ग्राहकों की निजी सूचना, जिसमें कि इस वेबसाइट के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक से संबंधित सूचना भी शामिल है, की गोपनीयता को सुरक्षित रखने के‍ लिए प्रतिबद्ध है.

बॉब ने ग्राहक से संबंधित जानकारी तथा इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल के माध्यम से इसके ट्रांसमिशन की गोपनीयता को सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक एवं विवेकपूर्ण कदम उठाए हैं तथापि बैंक द्वारा इस गोपनीयता कथन अथवा नियम एवं शर्तों के अनुकूल लिए गए निर्णय के अनुसार गोपनीय सूचना के प्रकटीकरण के लिए इसे जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकेगा.

बॉब ग्राहकों द्वारा प्रदत्त सूचना को सुरक्षित रखने के गंभीर प्रयास करता है. बॉब सूचना के संप्रेषण के लिए 128 बिट सेक्योर्ड सॉकेट लेयर इंक्रिप्शन, जो कि भारत में उच्चतम स्वीकृत स्तर है, का उपयोग करता है. .

ग्राहकों से यह अपेक्षा है कि वे बॉब को सूचनाओं की पूर्ण सुरक्षा सुनिक्षित करने की दिशा में सहयोग प्रदान करें. ग्राहकों को यह सुझाव दिया जाता है कि वे अपने पासवर्ड का निर्धारण सावधानी पूर्वक करें ताकि किसी भी तीसरी पार्टी द्वारा इसे अनधिकृत रूप से हासिल नहीं किया जा सके. पासवर्ड को जटिल एवं दूसरों द्वारा अनुमान लगाने में कठिन बनाने के लिए ग्राहकों द्वारा पासवर्ड में एक लोवर केस कैरेक्टर, एक अपर केस कैरेक्टर, एक अंक तथा एक विशेष कैरेक्टर ( जैसे /,[,-,=,+,!,#,$ इत्यादि) का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

ग्राहकों को अपने पासवर्ड किसी अन्य को न बताने अथवा पासवर्ड का कोई लिखित या अन्य रेकार्ड नहीं रखने का संकल्प लेना चाहिए ताकि किसी तीसरी पार्टी को इसका पता न चल सके.

ग्राहकों द्वारा आसानी से अनुमान लगाए जा सकने वाले पासवर्ड (अर्थात पासवर्ड जैसे कि जीवन साथी का प्रथम नाम, प्रिय टीम इत्यादि) नहीं रखने चाहिए.

पासवर्ड निम्नलिखित में से किसी पर आधारित नहीं होने चाहिए –

  • वर्ष के महीने, सप्ताह के दिन अथवा तारीख का कोई अन्य पहलू
  • पारिवारिक नाम, आद्यक्षर अथवा कार पंजीयन नं.
  • कंपनी का नाम, पहचानकर्त्ता अथवा संदर्भ
  • टेलिफोन नं अथवा समरूप अन्य अं‍कीय समूह
  • यूजर आइडी, यूजर नेम, ग्रुप आइडी अथवा अन्य सिस्टम पहचानकर्त्ता
  • दो बार से अधिक एक जैसे नंबर

***********